Train Accident: बालासोर में बड़ा हादसा, न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पटरी से उतरी... मची अफरातफरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली: बालासोर जिले के सबिरा पुलिस स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई। यह हादसा बाद में ट्रेन के बिजली के खंभे से टकराने पर हुआ। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और मामले की जांच जारी है।

मामले की जांच जारी
दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ट्रेन पटरी से क्यों उतरी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है और जांच के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

अफरातफरी का माहौल
पटरी से उतरने के बाद ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से बाहर आ गए, और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रेन की जांच की जाएगी और उसे पटरी पर लाकर फिर से चलाया जा सकेगा।

पिछले हादसे का जिक्र
यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के जलगांव में भी एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 12 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई थी। उस हादसे की वजह यात्री के बीच अफवाह का फैलना बताया गया था। अफवाह थी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे और उसी समय दूसरी ट्रेन आ गई, जिससे बड़ा हादसा हुआ। इस ट्रेन हादसे के बाद, अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद इसके कारणों का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News