भयानक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मंगलवार को पालनाडु जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की जान चली गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

नरसारावपेटा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी के नागेश्वर राव ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ। एक खाली वाहन नारियल से भरे एक ट्रक से टकरा गया, जो पपीते लेने जा रहा था। यह ट्रक राजमुंदरी से कर्नाटक के बेल्लारी की ओर जा रहा था।

के नागेश्वर राव ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, जब यह दुर्घटना हुई। तब सड़क पर ज़्यादा भीड़ नहीं थी। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News