बाल-बाल बचे यात्री! बिहार से जालंधर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार को एक चलती ट्रेन में आग लगने की खबर ने यात्रियों की धड़कनें बढ़ा दीं। यह घटना बिहार के दरभंगा से पंजाब के जालंधर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस में हुई, जब उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद स्टेशन के पास ट्रेन के एक कोच के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं धीरे-धीरे पूरी बोगी में फैल गया और वहां मौजूद यात्री डर और घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन को किसी यात्री द्वारा चेन खींचकर रोका गया, जिससे एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।

कैसे लगी आग? सामने आई असली वजह

शुरुआती जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी, बल्कि किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी थी, जिससे ब्रेक बाइंडिंग (ब्रेक जाम हो जाना) की स्थिति बन गई और पहियों के पास से धुआं निकलने लगा। इस धुएं को देखकर पहले ऐसा लगा जैसे ट्रेन में आग लग गई हो, लेकिन ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से स्थिति को तुरंत संभाल लिया गया।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को राहत

जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। साथ ही रेलवे की तकनीकी टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच की और यह सुनिश्चित किया कि अब ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है।

जान-माल का कोई नुकसान नहीं, फिर से शुरू हुई यात्रा

इस पूरी घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ना ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। लगभग 45 मिनट के रुकाव के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया। इस दौरान सभी यात्रियों को शांत किया गया और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यात्रा सुरक्षित है।

यात्रियों ने बताया डरावना अनुभव

घटना के वक्त ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि अचानक धुआं उठते ही ऐसा लगा जैसे ट्रेन में आग लग गई हो। लोग अपनी सीटें छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे। एक यात्री ने कहा, "हमें लगा कि बोगी में आग लग गई है, जान बचाने के लिए हम दौड़ पड़े। बाद में पता चला कि ब्रेक में दिक्कत थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News