कोरबा में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर ने विंगर को रौंदा, दो शिक्षिकाओं की मौत; 7 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर और विंगर वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एकलव्य विद्यालय, पोड़ी उपरोड़ा की दो शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों और आपातकालीन सेवाओं (112 और 108) की मदद से सभी घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकालकर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

शिक्षिकाएं दिल्ली और हरियाणा की निवासी थीं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विंगर वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें एकलव्य विद्यालय, पोड़ी उपरोड़ा के शिक्षक, शिक्षिकाएं और दो छात्र शामिल थे। ये सभी कटघोरा से अपने विद्यालय जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिकाओं की पहचान हिंदी साहित्य शिक्षिका मंजू शर्मा (30) निवासी दिल्ली और कंप्यूटर शिक्षिका अंजना शर्मा (34) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।

5 घायलों की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर
हादसे में घायल हुए लोगों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पी.वी., दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव, और 12 वर्षीय छात्रा रुचिका चटर्जी शामिल हैं। घायलों में से पाँच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं एकलव्य विद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। ये सभी दिल्ली, हरियाणा और केरल जैसे विभिन्न राज्यों के निवासी हैं और कटघोरा में किराए के मकानों में रहते थे।

ओवरटेक का प्रयास बना हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा ट्रेलर चालक द्वारा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। कटघोरा थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News