लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क. लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना भुपियामऊ पुलिस चौकी क्षेत्र में सुबह लगभग 10 बजे घटी। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दिलशाद (17), मोहम्मद कैफ (18) और मोहम्मद आरिफ (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने दिलशाद और मोहम्मद कैफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहम्मद आरिफ की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक फरार है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News