दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने गई युवती समेत दो युवक हसदेव नदी में डूबे, 3 लोग लापता, तलाश जारी…
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में हसदेव नदी के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट पर शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ। बिलासपुर से पिकनिक मनाने आए पांच लोगों में से एक युवती और दो युवक अचानक नदी में डूब गए। फिलहाल तीनों का कोई सुराग नहीं मिला है, और पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पल भर में बदल गई मस्ती
बताया गया है कि बिलासपुर से आए पांच लोग शनिवार को देवरी चिचोली आए थे। सभी ने खाना खाकर नदी में स्नान करना शुरू किया। इसी दौरान अचानक तीन लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर आए, लेकिन तीनों अभी लापता हैं।
पुलिस की कोशिशें जारी
बलौदा पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की टीम लगाकर डूबे युवकों को खोजने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार नदी के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रही है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा गया है।
पिकनिक स्पॉट या खतरे की जगह?
देवरी चिचोली हर साल कई हादसों की वजह बनता रहा है। पूर्व में तत्कालीन एसपी विजय अग्रवाल ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे। सूचना पट्टियाँ लगाई गई थीं, पुलिस तैनात की गई थी और दुर्घटना स्थल पर चेतावनी बैनर भी लगाए गए थे। इसके बावजूद लोग मस्ती के मूड में नदी में चले जाते हैं और गहरे पानी में फंस जाते हैं।
चेतावनी: सावधानी जरूरी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बार-बार आगाह कर चुके हैं कि नदी के गहरे हिस्सों में स्नान करना खतरनाक है। यह हादसा एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि सुरक्षा उपायों के बावजूद लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं।