दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में समाई कार, 3 दोस्तों की मौत, Video में दिखा भयानक मंजर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बीती रात चिरगांव क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि गनीमत रही कि एक युवक सुरक्षित बच निकला।

आधी रात हुआ हादसा

यह हादसा देर रात करीब 12 बजे का है। जानकारी के अनुसार कार सीमा हरसुख रिसॉर्ट के पास एक पेट्रोल पंप से आगे निकल रही थी तभी अचानक वह बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिरते हुए सीधे पब्बर नदी में जा समाई। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने फौरन पुलिस को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Traffic Alert: हो जाओ सावधान! आज इन सड़कों पर जाने से बचें, सफर से पहले जानें कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद?

 

 

तीन युवकों के शव बरामद, एक सुरक्षित

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर बचाव कार्य में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद नदी से तीन युवकों के शवों को बाहर निकाला गया जबकि एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मूंछाड़ा और ढाक गांव के रहने वाले थे लेकिन पुलिस ने अभी तक उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News