बलिया जिले में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, पुलिस कर रही जाँच

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में दो युवा बाइक सवारों की जान चली गई। यह दुखद घटना तब घटी जब दोनों युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर दुबेछपरा गाँव के रहने वाले शुभम कुमार सिंह, जिनकी आयु 22 वर्ष थी, और गौरव कुमार सिंह, जिनकी आयु 25 वर्ष थी, फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गाँव में स्थित एक होटल में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। रविवार की देर रात, लगभग दो बजे, दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे।

जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल नसीराबाद गाँव के पास पहुँची, एक तेज रफ्तार बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि शुभम कुमार सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही फेफना थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल गौरव कुमार सिंह को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया। हालांकि, उन्हें बचाने के सभी प्रयास विफल रहे और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने भी अपनी अंतिम सांस ली। फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार शुक्ला ने सोमवार को पत्रकारों को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जाँच की जा रही है। इस दुखद घटना से दोनों युवकों के परिवारों और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News