केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से दर्दनाक हादसा, जिंदा जल गईं दो महिलाएं, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। राऊ इलाके के आरआर CAT रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसमें दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं के झुलसे शव बरामद किए।

 कैसे लगी आग?

यह हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब गोदाम में रखे थिनर और अन्य ज्वलनशील केमिकल में आग लग गई। आग लगते ही घना धुआं चारों ओर फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी।दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 7:45 बजे तक आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

 दीपक जलाने से हुआ हादसा

डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया कि हादसे की वजह देव प्रबोधिनी एकादशी पर जलाया गया दीपक था। गोदाम में मौजूद दो महिलाओं ने पूजा के लिए मिट्टी का दीपक जलाया, जिससे उनकी साड़ियों में आग लग गई। गोदाम में थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और महिलाएं बाहर नहीं निकल पाईं। मौके पर मौजूद बच्चों ने किसी तरह भागकर बाहर निकलकर लोगों को बताया, जिसके बाद आसपास के लोग और दमकल टीम पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News