Hit-And-Run: तेज रफ्तार Mercedes कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को रौंदा, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 11:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एंबियंस मॉल के सामने एक मर्सिडीज (Mercedes) कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।
देर रात हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात करीब 2 बजे वसंत कुंज इलाके में हुआ। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि Mercedes कार बेहद तेज रफ्तार से आ रही थी। कार चला रहे शख्स ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे फुटपाथ पर चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से फुटपाथ पर सो रहे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
#WATCH | Delhi: Visuals of the Mercedes G63 car that hit three people in the Vasant Kunj area last night near Ambience Mall. One of the injured has died. The driver (Shivam) has been detained: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 30, 2025
Delhi Police says, "As per preliminary enquiry, the vehicle lost… https://t.co/3uzpYVt0gw pic.twitter.com/UXj3s1rL03
यह भी पढ़ें: Cyclone Ditwah का कहर! 5 NDRF टीमें तैनात, 47 फ्लाइट कैंसिल, 3 राज्यों में रेड अलर्ट जारी
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त Mercedes कार के चालक को तुरंत मौके पर ही हिरासत में ले लिया। उससे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार हिमाचल प्रदेश नंबर पर पंजीकृत (Registered) है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस गति से हुआ और क्या चालक शराब या किसी अन्य नशे के प्रभाव में था।
