दर्दनाक हादसाः 60 यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 09:49 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा के अंगुल जिले में रविवार को एक बस पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना शाम करीब चार बजे हुई जब ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बस मयूरभंज जिले के बारीपदा से अंगुल के पल्लहाडा जा रही थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल जैन ने कहा कि चालक ने लगभग 50 से 60 यात्रियों को ले जा रही बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह अधिना गहम गांव के पास पलट गई। 

जैन ने कहा कि घायलों को तालचेर के उप-मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अंगुल जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि दो यात्रियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News