कार-मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मेला देख वापस लौट रहे थे सभी

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक कार की मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे किंगगांव-अंबाजोगाई मार्ग पर आनंदवाड़ी पाटी के पास हुई। 

मृतकों की पहचान संदीप चाटे (32), खुशाल उर्फ ​​विट्ठल चाटे (40) और अजय दराडे के रूप में हुई है। ये सभी परभणी जिले के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों अहमदपुर तहसील के किंगगांव में एक मेले से वापस अपने घर लौट रहे थे। 

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि चचेरे भाइयों संदीप और खुशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। अजय को इलाज के लिए अंबाजोगाई ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News