करंट की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली: मासूम बच्चों और महिलाओं समेत 19 लोग झुलसे, उर्स में शामिल होने जा रहे थे सभी

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार को उर्स में जा रही ट्रैक्टर ट्राली के करंट की चपेट में आने से उस पर सवार 19 लोग झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची अमरिया कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर पीलीभीत मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

अमरिया कोतवाली के निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। उन्होंने कहा कि करंट की चपेट में आने वाले 19 लोगों में कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News