ट्रक में जा घुसी कार, 3 बच्चों समेत 5 लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:22 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ में, छुट्टी मनाकर घर लौट रहे एक परिवार की वैन शनिवार सुबह चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर नगरी गांव के पास खड़े ट्रक में जा घुसी और कार में सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
बस्सी थाने के प्रभारी जयेश पाटीदार ने बताया कि परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वैन में सवार परिवार उदयपुर जिले के भिंडर क्षेत्र के हिता गांव का निवासी था। मृतकों की पहचान सुरेश गर्ग (42) और मांगीलाल गर्ग (45) के रूप में हुई है। घायलों का चित्तौड़गढ़ के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।