ट्रेक्टर चालक के पैसे देने से बचने के लिए उस पर लगा दिया चोटी काटने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 02:33 PM (IST)

श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चालक को उसकी ही बकाया राशि देने से बचने के लिए चोटी काटने वाला करार दिये जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चोटी काटने वाला करार दिये जाने के कारण स्थानीय लोगों ने चालक को बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जमाल अहमद डार कुपवाड़ा जिले में क्रालगुंद में मोहम्मद सुल्तान लोन के पास एक ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता था । सुल्तान पर डार के 50,000 रुपये बतौर बकाया थे।

उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को जब डार लोन के पास अपने रुपये मांगने गया तो डार ने अलग-अलग कारण बता कर उसे रुपये देने से इंकार कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘आखिरकार, लोन ने डार को चोटी काटने वाला करार दिया और गांव में ऐसे हालात बनाए कि ग्रामीणों का ध्यान इस बारे में गया। ग्रामीणों ने डार की पिटाई कर दी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।’ उन्होंने बताया कि डार को उपचार के लिए बारामूला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे एसकेआईएमएस अस्पताल भेज दिया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शरारती तत्व अपने निजी विवादों से निपटने के लिए चोटी काटने की अफवाह फैलाते हैं जिससे अराजकता पैदा होती है।’ उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News