गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की दबंगई... ई-रिक्शा चालक को पीटा, वीडियो वायरल; आरोपी के खिलाफ जांच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 10:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जिले की पुलिस ने उस वीडियो के संबंध में जांच शुरू की है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीटने से पहले उसके बाल पकड़कर खींच रहा है। मंगलवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नौ सेकेंड के वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उपनिरीक्षक को ई-रिक्शा के पास खड़े एक व्यक्ति को खींचते और उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है। 

पीड़ित वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आध्यात्मिक नगर इलाके में एक ई-रिक्शा चालक है। नौ सेकेंड के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने मामले को जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) पूनम मिश्रा को सौंप दिया है। अपर पुलिस आयुक्त मिश्रा ने बुधवार को मीडिया को बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News