Govinda Health News: घर पर अचानक बेहोश हुए एक्टर गोविंदा, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड के चमकदार चेहरों में शुमार अभिनेता गोविंदा एक बार फिर से स्वास्थ्य कारणों के चलते सुर्खियों में हैं। बुधवार, 12 नवंबर की सुबह उन्हें मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब अचानक उन्हें घर पर चक्कर आने और बेचैनी की शिकायत हुई।

करीबी सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता कुछ देर तक असहज महसूस करते रहे और फिर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद परिवार ने तुरंत मेडिकल टीम से संपर्क किया। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है।

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता की जांच पूरी हो चुकी है और अब डॉक्टरों की टीम उनकी रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिकल मूल्यांकन का इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह निगरानी में रखा गया है।

दिलचस्प बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने से सिर्फ एक दिन पहले गोविंदा ने अपने सीनियर को-स्टार धर्मेंद्र से ब्रीच कैंडी अस्पताल में मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेता के चेहरे पर गंभीरता साफ झलक रही थी।

यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया हो। पिछले साल अक्टूबर में भी वे एक हादसे का शिकार हुए थे, जब गलती से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर चल गई थी। उस दुर्घटना में उनके घुटने में गोली लग गई थी। यह घटना तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई थी, जब अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। गोली गलती से चलने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीन दिन तक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी।

उस समय गोविंदा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया। घटना के दौरान उन्होंने खुद डॉक्टरों से वीडियो कॉल पर संपर्क किया और बिना घबराए हालात को संभाला।

अभिनेता के चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं। मनोरंजन जगत के “हीरो नंबर वन” की इस हालत ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है, लेकिन राहत की बात यह है कि गोविंदा अब स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News