दम घोंट रही है राजधानी की हवा! कई इलाकों में AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर (Severe) श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सोमवार सुबह के आंकड़ों ने भयावह स्थिति की पुष्टि की है।

 

मुख्य क्षेत्रों का हाल

सोमवार सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) उच्च स्तर पर दर्ज किया गया:

  • दिल्ली (औसत): 346 (यह गंभीर श्रेणी की शुरुआत है)

  • नोएडा: 336

  • गाजियाबाद: 302

 

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI

CPCB के अनुसार दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी के बीच रहा जबकि कुछ स्थानों पर यह 400 के पार चला गया:

इलाका AQI स्तर (सोमवार सुबह) श्रेणी
बवाना 412 गंभीर
आनंद विहार 379 बहुत खराब
बुराड़ी 389 बहुत खराब
अशोक विहार 373 बहुत खराब
आईटीओ (ITO) 378 बहुत खराब
मुंडका 378 बहुत खराब
अलीपुर 351 बहुत खराब
चांदनी चौक 365 बहुत खराब
ओखला 347 बहुत खराब
पूसा (PUSA) 348 बहुत खराब

 

वायु गुणवत्ता का मतलब

AQI का 401 से 500 के बीच होना 'गंभीर' माना जाता है जो स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। 301 से 400 के बीच का AQI 'बहुत खराब' माना जाता है। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News