Air Pollution: दिल्ली में 10-15 साल का सबसे खतरनाक प्रदूषण का नया रेकॉर्ड, AQI 439+ हवा सबसे जहरीली स्तर पर
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:40 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यहां हवा का स्तर इतना खराब हो गया है कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पिछले कुछ दिनों में AQI 300 के पार जा चुका था, जबकि आज यह 439 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। खासकर आनंद विहार और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में हवा अत्यंत प्रदूषित दर्ज की गई।
दिल्ली और आसपास के इलाकों का AQI
➤ आनंद विहार: 420 (गंभीर)
➤ पंजाबी बाग: 439 (गंभीर)
➤ ITO: 405
➤ वजीरपुर: 477
➤ नोएडा: 403
➤ IGI एयरपोर्ट: 373
➤ गाजियाबाद: 427
➤ ग्रेटर नोएडा: 395
➤ गुरुग्राम: 302
#WATCH | Delhi: Visuals around the Punjabi Bagh area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. The AQI in the area is 439 in the 'Severe' category, as claimed by the CPCB. pic.twitter.com/OKmHT4lEdo
— ANI (@ANI) November 20, 2025
इन आंकड़ों के अनुसार, राजधानी और आसपास के इलाके पूरी तरह से ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के समय यह आंकड़ा और बदल सकता है।
बारिश से प्रदूषण में कमी की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 19 नवंबर से 24 नवंबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना है। इससे हवा में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है और AQI में कमी आ सकती है।
#WATCH | Delhi: Visuals around Anand Vihar this morning as a layer of toxic smog lingers in the air. CPCB (Central Pollution Control Board) claims that the AQI (Air Quality Index) around the area is 420, categorised as 'Severe'. pic.twitter.com/Z0Lz1mcsQ3
— ANI (@ANI) November 20, 2025
लोगों की राय
पंजाबी बाग में रहने वाले एक नागरिक का कहना है कि यह समस्या 10-15 सालों से जारी है और इसका स्थायी समाधान नहीं निकला। उन्होंने सुझाव दिया कि हर साल कम से कम 2 करोड़ पेड़ लगाए जाएं और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उनका मानना है कि हम लोगों को भी प्रदूषण फैलाने के अपने कामों पर ध्यान देना होगा।
