भारत में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या हुई 115.12 करोड़

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कुल 115.12 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि देश के 6,44,131 गांवों में से लगभग 6,23,622 गांवों में अब मोबाइल कवरेज है। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, सरकार डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) के तहत विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को लागू कर रही है।

PunjabKesari

पिछले हफ्ते, सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में मोबाइल नेटवर्क कवरेज लगभग 97 % तक पहुंच गया है और कम से कम 6,14,564 गांव 4 जी मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ा है। डॉ. पेम्मासानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा पीएम जनमन के 1,136 पीवीटीजी बस्तियों को मोबाइल कनेक्टिविटी से कवर किया गया है।

देश के 783 जिलों में से 779 जिलों में अब 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, देश में 4.6 लाख से अधिक 5जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन भी लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News