Drugs Destroyed: कल 1.44 लाख से अधिक ड्रग्स की जाएगी नष्ट, अमित शाह वर्चुअली रहेंगे मौजूद
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘वर्चुअल' उपस्थिति में देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,416 करोड़ रुपये मूल्य के 1.44 लाख किलोग्राम (किग्रा) से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विभिन्न शहरों में मादक पदार्थों को नष्ट किया जाएगा और ‘मादक पदार्थ तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा' विषय पर एक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान शाह नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे देखेंगे।
नष्ट किये जाने वाले मादक पदार्थों में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की हैदराबाद इकाई द्वारा जब्त किये गये 6,590 किग्रा, इंदौर इकाई द्वारा जब्त की किये गये 822 किग्रा और इसकी जम्मू इकाई द्वारा जब्त किये गये 356 किग्रा मादक पदार्थ शामिल हैं।
विभिन्न राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी मादक पदार्थों को नष्ट करेंगी और इसके तहत असम में 1486 किग्रा, चंडीगढ़ में 229 किग्रा, गोवा में 25 किग्रा, गुजरात में 4277 किग्रा, हरियाणा में 2458 किग्रा, जम्मू-कश्मीर में 4069 किग्रा, मध्य प्रदेश में 1,03,884 किग्रा, महाराष्ट्र में 159 किग्रा, त्रिपुरा में 1803 किग्रा और उत्तर प्रदेश में 4049 किग्रा मादक पदार्थ नष्ट किये जाएंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मादक पदार्थों को ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने' की नीति अपनाई है।