फिर सही साबित हुआ टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। हालांकि चुनावों की मतगणना के ​बाद जारी एग्जिट पोल ने मोदी सरकार की वापसी के संकेत जरूर दे दिए थे। 2014 की तरह इस बर भी टुडेज चाणक्य की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक रही। 
PunjabKesari

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में अनुमान जताया था कि इस बार एनडीए के खाते में 350 सीटें जा सकती हैं। वहीं, यूपीए को 95 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 97 सीटें जा सकती हैं। वास्तविक परिणाम में एनडीए को 349 सीटें प्राप्त हुईं जबकि यूपीए को 93 सीटों पर जीत मिली। 
PunjabKesari

वहीं एग्जिट पोल के सबसे ज्यादा सटीक नतीजे 2014 आम चुनावों में ही देखने को मिले। हालांकि एग्जिट पोल ने NDA की जीत ही बताई थी, लेकिन चाणक्य का अनुमान एक दम सटीक था। चाणक्य के एग्जिट पोल में एनडीए 340 (+/-14), यूपीए  70 (+/-9) और अन्य को 133 सीटें मिलने का अनुमान जताया था और एनडीए को 349 सीटें और यूपीए को 48 सीटें मिली थी।
PunjabKesari

बता दें कि इंडिया टुडे और एक्सिस के सर्वे में एनडी को 339 से 365, यूपीए को 77 से 108 और अन्य को 79 से 111 सीटें मिलने का उम्मीद जताई थी। वहीं सीएनएन और आईपीएसओएस के सर्वे में एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने की संभावना जताई थी। इसके साथ ही एबीपी और एसी निल्सन के सर्वे में भी एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभवना थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News