उम्मीद करते हैं कि धनखड़ के उत्तराधिकारी उपराष्ट्रपति पद के साथ सही मायने में न्याय करेंगे: उमर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जगदीप धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि उनके उत्तराधिकारी उपराष्ट्रपति पद के साथ न्याय करेंगे। धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उमर ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पूर्व उपराष्ट्रपति को स्वस्थ रखें तथा उन्हें दीर्घायु प्रदान करें। मुझे लगता है कि शायद यह पहली बार है जब देश के किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह से इस्तीफा दिया है।''

ये भी पढ़ें- Pok में छाए संकट के बादल, पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ सड़कों पर उतरी पुलिस, कहा- हम काम नहीं करेंगे

अब्दुल्ला ने गांदरबल जिले के सफापोरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जाहिर है, उनके स्वास्थ्य ने उन्हें आगे काम करने की अनुमति नहीं दी। हमें उम्मीद है कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद और कार्यालय के साथ सही मायने में न्याय करेंगे।'' मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने सफापोरा जाकर एक हमले के पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना जतायी। जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से कोई परामर्श नहीं किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्हें हमसे बात करने दें। हमें अखबारों से ही इसके बारे में पता चला, किसी ने हमसे बात नहीं की। कुछ दिन पहले ‘इंडिया' गठबंधन की एक बैठक हुई थी और अगर उन्होंने इस बारे में बात की होती, तो हम पीछे क्यों हटते, जबकि हमने ही इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है?'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया, हम विधानसभा में प्रस्ताव लाए, लेकिन यह अलग बात है कि हालात के कारण इस पर चर्चा नहीं हुई।'' अब्दुल्ला ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी को इतने लंबे समय के बाद विरोध प्रदर्शन करने की याद आयी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्हें इसमें हमारा समर्थन चाहिए, तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए, हमारे साथी भी इसमें हिस्सा लेंगे।''

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से लागू होगा 8th Pay Commission! 50 लाख कर्मचारी, 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा

अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने कार्रवाई की है, एक मामला दर्ज कर लिया गया है और ईश्वर की कृपा से इसे निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा। परिवार से किया गया न्याय का वादा पूरा किया जाएगा और उन्हें सहयोग देने की आवश्यकता है।'' उमर ने कहा, ‘‘उनका बड़ा बेटा रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण चल नहीं सकता, उन्होंने सरकार से कुछ मदद मांगी है। हम जो भी संभव होगा, करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News