एक मैसेज ने खोल दी सारी पोल... वीडियो काॅल पर सगाई कर वसूलती थी करोड़ों, कनाडा में बसाने की दिखाती थी सपना, ठगी का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब के खन्ना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां-बेटी ने मिलकर युवकों को कनाडा में शादी और वहां बसाने का झांसा देती थी और करोड़ों रुपये ठग लेती थी। आरोपी महिला सुखदर्शन कौर और उसकी कनाडा में रहने वाली बेटी हरप्रीत कौर उर्फ हैरी युवकों को कनाडा में स्थायी होने का सपना दिखाती थीं। पुलिस की जांच में अब तक सात से ज्यादा युवकों से ठगी की पुष्टि हुई है।

DSP हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि इस गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। कनाडा में बैठी हरप्रीत कौर वीडियो कॉल, सोशल मीडिया और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर युवकों और उनके परिवारों से संपर्क करती थी। वीडियो कॉल पर वह सीधे लड़कों से बात करती, उनके परिवार से भी मुलाकात करती और खुद को कनाडा में सफल कारोबारी बताकर भरोसा जीत लेती थी।

जब युवक और उनके परिवार पूरी तरह यकीन कर लेते, तो हरप्रीत कौर और उसकी मां सुखदर्शन कौर शादी और कनाडा भेजने के नाम पर मोटी रकम ले लेती थीं। सगाई के नकली कागजात और फर्जी वीजा दस्तावेज भी तैयार कराए जाते थे ताकि किसी को शक न हो।

इस ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब एक गलती से हरप्रीत ने किसी युवक को वॉट्सऐप पर ऐसा मैसेज भेज दिया, जिसमें किसी और युवक से पैसे वसूलने की बातचीत चल रही थी। उस युवक ने जब मैसेज की सच्चाई पता की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सुखदर्शन कौर, उसके बेटे मनप्रीत सिंह और उनके सहयोगी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कनाडा में बैठी मुख्य आरोपी हरप्रीत कौर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस जल्द इंटरपोल की मदद से उसे गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश करेगी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए फर्जी दस्तावेज, नकली वीजा फॉर्म और पैसों के लेन-देन से जुड़े सबूत बरामद किए हैं। फिलहाल जांच जारी है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को निशाना बनाया और कुल कितनी रकम ठगी गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News