पूरे देश में टीएमसी देगी भाजपा को चुनौती, बढ़ाएंगे जनाधारः अभिषेक बनर्जी

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जहां भी अपना आधार बढ़ायेगी, वह भाजपा को चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का उद्देश्य पूरे देश में आधार (फुटप्रिंट) बढ़ाना है। अभिषेक ने कहा कि हमें देशभर के लोगों से लगभग एक लाख ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद दिया गया है।

पार्टी महासचिव ने कहा कि मैं अगले 20 वर्षों तक कोई सार्वजनिक पद या मंत्री पद ग्रहण नहीं करना चाहता, तृणमूल कांग्रेस को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहता हूं। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में मेरी नियुक्ति से भाजपा क्यों परेशान है? यदि परिवार के एक केवल व्यक्ति के राजनीति में आने की अनुमति संबंधी विधेयक संसद में पारित हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News