तृणमूल कांग्रेस 11 नवंबर को एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 12:31 AM (IST)

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के नेताओं को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की नसीहत दी और कहा कि तृणमूल कांग्रेस जाति, वर्ण या धर्म के आधार पर भेदभाव का समर्थन नहीं करती।

भाजपा का नाम लिये बिना बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वालों को नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन के बाद नागरिकता दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘याद रखा जाना चाहिए कि पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से शरणार्थियों के तौर पर आये लोग हमारे देश के नागरिक हैं।'' उन्होंने इस बाबत दोनों देशों के पूर्व प्रमुखों के बीच हुए समझौते का उल्लेख किया।

बनर्जी ने कहा कि किसी को कितनी बार अपनी नागरिकता साबित करनी होगी और कितने पहचान पत्र हासिल करने होंगे। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही पश्चिम बंगाल में एनआरसी को मुद्दा बना रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News