ममता बनर्जी ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में गिरफ्तार आतंकियों पर जारी किया बयान

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट केस वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, ‘'सुना है कि बीजेपी के एक नेता कह रहे थे कि बंगाल सुरक्षित नहीं है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन राज्यों के बारे में क्या जहां आप सत्ता में हैं?’’

एनआईए ने 12 अप्रैल 2024 की सुबह बेंगलुरू के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आऱोपियों की पहचान मुसव्विर हुसैन शाजिब और ए मथीन अहमद ताहा के रूप में हुई है। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि सेंट्रल इंटेलीजेयंसी एजेंसी और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच कार्डिनेशन और सहयोग से ये काम पूरा किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News