TMC विधायक सोहम चक्रवर्ती की दादागिरी, पहले रेस्तरां मालिक के साथ की मारपीट फिर मांगी माफी

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तृणमूल कांग्रेस के विधायक एवं अभिनेता सोहम चक्रवर्ती ने एक रेस्तरां मालिक के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसने वहां एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ ‘‘अपशब्द'' कहे थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती और रेस्तरां मालिक अनीसुल आलम ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने बाद में कहा कि वह आलम से माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था। यह मामला कोलकाता के पास न्यू टाउन में रेस्तरां के सामने चक्रवर्ती और उनके सहयोगियों की कारों को खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ।

वायरल हुए रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज में चक्रवर्ती को आलम पर हमला करते देखा जा सकता है। रेस्तरां के मालिक ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार देर शाम अपने रेस्तरां के एक हिस्से में शूटिंग की अनुमति दी थी। आलम ने कहा, ‘‘पार्किंग की पूरी जगह पर चक्रवर्ती और उनके लोगों की कारें खड़ी थीं। मेरे कर्मचारियों ने उनके लोगों से कहा कि वे अपनी कारें हटा लें, क्योंकि अन्य ग्राहक अपनी गाड़ियां खड़ी नहीं कर पा रहे हैं।''

रेस्तरां के मालिक ने कहा कि अभिनेता के सहयोगियों ने उन्हें बताया कि वह एक विधायक हैं और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बहुत करीबी दोस्त हैं। आलम ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि वह नरेन्द्र मोदी के दोस्त हैं या अभिषेक बनर्जी के। तभी अचानक चक्रवर्ती आए और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा और मुझे लात मारी।'' चक्रवर्ती ने रेस्तरां के मालिक के साथ मारपीट की बात स्वीकार की।

विधायक ने कहा, ‘‘रेस्तरां मालिक मेरे कर्मचारियों और अभिषेक बनर्जी को गाली दे रहा था। उसने मुझे भी गाली दी। मैं अपना आपा खो बैठा और उसे थप्पड़ मार दिया... मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था और अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था। मैं रेस्तरां मालिक से माफी मांगना चाहता हूं।'' बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेस्तरां मालिक ने शनिवार को विधायक और उनके सुरक्षा गार्डों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें विधायक और रेस्तरां मालिक दोनों से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हमने मामले की जांच शुरू की है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News