13 जून को ED के सामने पेश नहीं होंगे TMC नेता अभिषेक बनर्जी, बोले- पंचायत चुनावों में बिजी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्राथमिक स्कूल की नौकरियों से जुड़े एक घोटाले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन का पालन नहीं करेंगे, क्योंकि वह फिलहाल एक बड़े जनसंपर्क अभियान में व्यस्त हैं। टीएमसी में नंबर दो माने जाने वाले बनर्जी ने कहा कि वह आठ जुलाई को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद ईडी द्वारा पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इससे पहले दिन में ईडी ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी घोटाले की केंद्रीय एजेंसी की जांच के संबंध में बनर्जी को 13 जून को अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया था। बनर्जी ने कहा, “मैं जांच एजेंसियों के सामने उनकी मर्जी से पेश होने के लिए बाध्य नहीं हूं।”