पुलिस सत्यापन के लिए की समय सीमा निर्धारित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़, 4 जुलाई-(अर्चना सेठी) हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन विभागाध्यक्षों ने अभी तक नवनियुक्त कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन पूरा नहीं किया है, वे अगले 15 दिनों के अन्दर यह प्रक्रिया अवश्य पूरी करें।
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी विभागाध्यक्षों को जारी पत्र में पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को महत्व देते हुए तुरंत प्रभाव से प्रक्रिया पूरा करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के जिन कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अभी भी लंबित है, उनकी देरी के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाये।