School Time Change: सभी स्कूलों का बदला समय, डीएम का आदेश जारी, नया समय निर्धारित
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए, जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए नया आदेश जारी किया है। अब सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगे। यह आदेश आगामी निर्देश तक लागू रहेगा। पहले विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलते थे, लेकिन अब समय में कमी की गई है ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।
डीएम विशाख जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह निर्देश सभी प्रकार के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वे सरकारी हों, परिषदीय, गैर सरकारी या प्राइवेट बोर्ड के हों। इसके अतिरिक्त, विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों से किसी प्रकार की बाहरी गतिविधियां जैसे खेलकूद या खुले मैदान में आयोजन न किए जाएं। यह कदम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को हल्के और सूती कपड़े पहनाएं, साथ ही उन्हें पानी पिलाते रहें ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।