IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले ईडन गार्डन्स के पास कड़ी सुरक्षा, दिल्ली धमाके के बाद पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स समेत शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 

अधिकारी ने मीडिया को बताया, “हमने दोनों टीमों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसमें उनके होटलों और अभ्यास स्थलों के बीच सुरक्षित यात्रा शामिल है। यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मैच के पांचों दिन लागू रहेगी।” 

कोलकाता पुलिस ने 14 से 18 नवंबर के बीच शहर के केंद्र में ‘मैदान' और ईडन गार्डन्स क्षेत्र के आसपास आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए एक विस्तृत यातायात परामर्श जारी किया है। अधिकारी ने परामर्श का हवाला देते हुए कहा, “मैच के दिनों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक स्टेडियम क्षेत्र और उसके आसपास सभी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।” 

उन्होंने बताया कि यातायात आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन मार्गों में संशोधन किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया कि टेस्ट मैच के दौरान वास्तविक समय की स्थितियों और भीड़ की आवाजाही के आधार पर मौजूदा यातायात और सुरक्षा दिशानिर्देशों को बदला जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News