New Year: 2026 के पहले ही दिन घर के मुख्य द्वार बांधे ये चीज, पूरा साल धन और सुखों भरा निकलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नया वर्ष 2026 आने वाला है और नववर्ष की शुभ वेला पर हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। इसी कामना के साथ लोग नए साल पर तरह-तरह के धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय करते हैं। मान्यता है कि यदि साल की शुरुआत शुभ उपायों से की जाए, तो पूरे वर्ष मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है। ऐसे ही एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय का संबंध तुलसी के पौधे से बताया गया है।

तुलसी में माना जाता है मां लक्ष्मी का वास

हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और धन-वैभव को आकर्षित करने के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं। खासकर नए साल के मौके पर किए गए तुलसी उपायों का प्रभाव और भी शुभ माना जाता है।

जब घर की तुलसी सूखने लगे तो समझें संकेत

यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा धीरे-धीरे सूख रहा है या उसमें नई पत्तियां उगनी बंद हो गई हैं, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता। ऐसे में नए साल पर तुलसी की जड़ से जुड़ा एक विशेष उपाय करने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि यह उपाय न केवल घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बल्कि आर्थिक परेशानियों से भी राहत दिलाता है।

मुख्य द्वार पर बांधें तुलसी की जड़

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिस घर के द्वार पर तुलसी की जड़ बंधी होती है, वहां धन का प्रवाह बना रहता है और बुरी नजर का असर नहीं होता। ऐसी मान्यता है कि उस घर में अन्न-धन के भंडार कभी खाली नहीं होते और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

तुलसी की जड़ बांधने की सही विधि

इस उपाय को आप नए साल या किसी भी शुभ दिन पर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सूखी तुलसी की एक जड़ लें। इसे लाल कपड़े में रखें और उसमें थोड़े चावल (अक्षत) तथा एक सिक्का डालें। अब इस पोटली को लाल रंग के कलावे से बांध दें।
इसके बाद इस पोटली को मां लक्ष्मी के सामने रखकर विधिवत पूजा करें। मां से प्रार्थना करें कि आपके घर में सदा उनकी कृपा बनी रहे, धन-धान्य की वृद्धि हो और किसी की बुरी नजर आपके परिवार पर न पड़े।

इस तरह बांधें पोटली, मिलेगा शुभ फल

पूजा के बाद इस पोटली को घर के मुख्य दरवाजे के दाईं ओर ऊपर की तरफ इस तरह बांधें कि वह बाहर से स्पष्ट दिखाई दे। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, नई खुशियों का आगमन होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं। नए साल की शुरुआत इस उपाय के साथ करने से पूरे वर्ष सुख-समृद्धि बनी रहने की बात कही जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News