दुबई में 2 भारतीयों ने पाकिस्तानी के साथ मिलकर चुराए 900 जूस के डिब्बे

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 02:48 PM (IST)

दुबईः दुबई की एक कंपनी में काम करनेवाले 2 भारतीय ने एक पाकिस्तानी के साथ मिलकर जूस के 900 डिब्बे चुरा लिए । खलीज टाइम्स के अनुसार चोरी का मास्टरमाइंड 33 साल का भारतीय है और उसने एक पाकिस्तानी और एक अन्य भारतीय के साथ मिलकर जूस के डिब्बे चुराने का काम किया। पुलिस ने तीनों को जूस के 900 डिब्बे चुराने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल तीनों पर कोर्ट में केस चलेगा।

तीनों ने मिलकर करीब भारतीय रुपयों में 4 लाख के जूस के डिब्बे गायब किए। तीनों पर कंपनी के विश्वास तोड़ने, चोरी करने, सबूतों से छेड़छाड़ और सार्वजनिक नियमों को तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं। खलीज टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार, 2017 से 2018 के दौरान यह चोरी की। इस दौरान तीनों की नियुक्ति जूस के डिब्बों को गोदाम में रखने और उन्हें डिलिवरी कराने की थी। भारतीय दूतावास ने भी मामले पर कहा कि इस पर और रिपोर्ट मांगी जा रही है। इस केस में अगले महीने की 15 तारीख तक फैसला आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News