बाढ़ ने छीन ली खुशियां, मां-बेटे समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के मुंगेर जिले में बाढ़ ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। बुधवार, 3 सितंबर 2025 को बाढ़ के पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला उसका बेटा और भतीजी शामिल हैं। यह दर्दनाक घटना हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवा बहियार गांव में हुई।
एक-दूसरे को बचाने में गई जान
मृतकों की पहचान लक्ष्मी देवी (35 वर्ष) उनके बेटे ऋषिकांत कुमार (9 वर्ष) और भतीजी प्रिया कुमारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर रजक ने बताया कि गंगा नदी में बाढ़ के कारण पूरा गांव पानी से घिरा हुआ है और सड़कें डूब गई हैं। इसी दौरान जब लक्ष्मी देवी अपने बेटे ऋषिकांत के साथ नहा रही थीं तो अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और ऋषिकांत बहने लगा। अपने बेटे को डूबता देख लक्ष्मी देवी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ीं। यह देखकर उनकी भतीजी प्रिया भी उन दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद गईं। लेकिन पानी के तेज बहाव में तीनों बह गए।
प्रशासन ने 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा है। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। जिला आपदा पदाधिकारी कमल किशोर ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।