जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीले तूफान से तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 12:50 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बर्फीले तूफान में फंसने के बाद तीन लोगों की ठंड की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।   एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में सोमवार की रात कुछ लोग कुपवाड़ा से कारनाह पैदल जा रहे थे कि इसी दौरान साधना टॉप क्षेत्र में खूनी नाला के निकट बर्फीले तूफान में फंस गये।


  अधिकारी ने बताया कि तीन व्यक्ति लापता हो गए जबकि तीन साधना टॉप पर पहुंचने में सफल रहे। यहां उन्होंने पुलिस और सेना को इस घटना के बारे में जानकारी दी। सुरक्षाबल जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि तीनों लोगों की मौत ठंड की वजह से हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ताहिर खोजा, खालिक शेख और फरीद अहमद के रूप में हुई है। ये तीनों कारनाह के रहने वाले थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News