दिल्ली में कचरे के ढेर में मिली तीन दिन की नवजात बच्ची, DCW ने अस्पताल में कराया भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कहा कि मंगलवार को बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में कचरे के ढेर में तीन दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली। डीसीडब्ल्यू को उसकी 181 महिला हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति से बच्ची के बारे में जानकारी मिली। डीसीडब्ल्यू ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया, बच्ची को बरामद करने में मदद की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आयोग की एक टीम बच्ची के पास मौजूद है।

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी के साथ प्राथमिकी की प्रति भी मांगी है। आयोग ने बच्ची के परिवार की जानकारी और मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा पारित आदेश की प्रति भी मांगी है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली में एक कचरे के ढेर में तीन दिन की एक बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया है। सौभाग्य से, एक व्यक्ति ने उसे वहां पड़ा देखा और तुरंत हमारी हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News