स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी दिल्ली पहुंचे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क : विश्व विख्यात फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे से सीधे वे लीला पैलेस होटल पहुँचे, जहां उनका स्वागत किया गया और चुनिंदा व्यक्तियों के साथ लगभग एक घंटे का विशेष मुलाकात सत्र आयोजित किया गया।
🚨 LATEST: The GOAT Messi has Arrived in New Delhi 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/XuCAnwJ8bx
— MessiXtra (@MessiXtraHQ) December 15, 2025
मेसी के अंतिम कार्यक्रमों में अरुण जेटली स्टेडियम में एक टिकट वाले कार्यक्रम में भागीदारी और पुराना किला में फोटोशूट शामिल है। कार्यक्रमों के समापन के बाद लियोनेल मेसी हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और मियामी के लिए लौट जाएंगे। मेसी के इस दौरे ने दिल्ली में फुटबॉल और खेल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। उनके आगमन और कार्यक्रमों में भागीदारी से युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का अवसर भी उत्पन्न हुआ है।
