कोलकाता में फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ रह रहे थे तीन अफगान नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:25 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता में तीन अफगान नागरिकों को कथित तौर पर भारतीय पहचान पत्रों के साथ जालसाजी करने और अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भवानीपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को ये गिरफ्तारियां कीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के लिए फर्जी आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनवाए थे। अधिकारी का कहना है कि तीनों लंबे समय से दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे। उनकी पहचान अब्दुल्ला खान, साहेब खान और जलात खान के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार जांचकर्ताओं ने बताया कि अब्दुल्ला खान 1995 में भारत आया था, जबकि साहेब खान और जलात खान क्रमशः 2017 और 2019 में आए थे। अपने यात्रा दस्तावेजों की समय सीमा बीत जाने के बावजूद, तीनों कथित तौर पर देश में ही रहे और जाली भारतीय नागरिकता के दस्तावेज़ हासिल कर लिए। 

अधिकारी ने बताया,‘‘तीनों को बृहस्पतिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।'' उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अन्य किन लोगों ने तीनों को जाली दस्तावेज हासिल करने में मदद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News