पत्रकारों को धमकी: जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पुलिस की छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 02:49 PM (IST)

श्रीनगर : कुछ पत्रकारों को आतंकवादी संगठनों से ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, "पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी मिलने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।"

पुलिस के अनुसार, इसी मामले में कुछ दिन पहले इसी तरह की छापेमारी में मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'कश्मीर फाइट' पेज पर पत्रकारों के नाम की एक सूची जारी की गई थी, उन पर सुरक्षा व ख़ुफिया एजेंसियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था।

इसके बाद से कम से कम पांच पत्रकार अपनी नौकरियों से इस्तीफा दे चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News