सलमान खान को मिली धमकी भरा E-mail मामले के तार ब्रिटिश लिंक से जुड़े...पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:21 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी भरा E-mail मामले की जांच में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, इस मामले में मुंबई पुलिस को एक ब्रिटिश लिंक मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस E-mail ID से मेल भेजा गया था, उससे ज्यादा कुछ पता नहीं चला, लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि यह मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ था। वहीं अब पुलिस उस व्यक्ति की जांच में जुटी हुई है। 

पिछले हफ्ते, मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग को अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए आरोपी बनाया था। जिसमें बांद्रा पुलिस ने IPC धारा 506 (2), 120 (B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि सलमान खान को मुंबई पुलिस द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News