''I will come again'', रे/प के बाद आरोपी ने युवती को दी धमकी, फिर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे के कोंढवा इलाके की एक हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 22 वर्षीय युवती के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म किया जो खुद को कूरियर डिलीवरी बॉय बताकर उसके फ्लैट में घुस गया था।

डिलीवरी बॉय बनकर आया था आरोपी-

पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। युवती उस वक्त घर में अकेली थी, क्योंकि उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी एक शख्स दरवाजे पर आया और खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए कहा कि बैंक से एक पत्र आया है, जिस पर हस्ताक्षर करना ज़रूरी है। जब युवती ने कहा कि उसके पास पेन नहीं है, तो आरोपी ने जवाब दिया कि उसके पास भी नहीं है। जैसे ही युवती अपने कमरे से पेन लेने गई, आरोपी ने फ्लैट का मुख्य दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया और उसके पीछे घर में घुस गया।

PunjabKesari

 फोन पर छोड़ा धमकी भरा संदेश

आरोपी ने युवती पर किसी तरह का केमिकल स्प्रे कर उसे बेहोश करने की कोशिश की और फिर दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार जब उसे होश आया तो उसने देखा कि आरोपी ने उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और उस पर "I will come again" जैसा धमकी भरा संदेश भी लिखा था।

पुलिस की 10 टीमें आरोपी की तलाश में जुटीं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गईं। डीसीपी शिंदे ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने किसी केमिकल स्प्रे का उपयोग किया होगा। फिलहाल, पुणे पुलिस की 10 टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और 77 के तहत दर्ज की गई है. पुलिस सोसाइटी और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. यह घटना सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News