Bomb Threat At CM House: इस राज्य के CM आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आर एन रवि के आवासों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आते ही खुफिया एजेंसियां और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया।
जुलाई में भी मिल चुकी थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री आवास को इस तरह का खतरा मिला हो। बता दें कि जुलाई के महीने में भी सीएम आवास को बॉम्ब थ्रेट मिला था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी। धमकी मिलने की खबर आते ही तुरंत बॉम्ब स्क्वाड और खोजी कुत्तों की टीम को दोनों परिसरों पर तैनात कर दिया गया। दोनों ही आवासों पर विस्तृत जांच अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अब बरसात की तरह मिलेगी भूकंप की भी चेतावनी, लाखों जिंदगियां बचाना होगा आसान, जानिए कैसे?
पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां कॉल ट्रेस करने और धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी हैं। यह घटना तमिलनाडु के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने और जल्द से जल्द धमकी देने वाले को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।