Gold Rates Today: गोल्ड खरीदने वालों के लिए राहत की खबर: सोने में 0.40% से ज्यादा की गिरावट, चेक करें आज के लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 05:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के भाव में सुबह कारोबार के दौरान 0.27 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई, जिससे कीमत घटकर 1,34,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
वहीं मार्च फ्यूचर वाली चांदी के दामों में भी तेज गिरावट देखने को मिली। चांदी 635 रुपये टूटकर 2,06,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। इससे पहले बुधवार को MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,34,894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स रिकॉर्ड हाई 2,07,833 रुपये तक पहुंचने के बाद 4.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,07,435 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर टिकी बाजार की नजर
अब निवेशकों का फोकस अमेरिका से आने वाले नवंबर महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर है, जो आज जारी किया जाएगा। इसके अलावा शुक्रवार को आने वाले पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आज क्यों गिरा सोने का भाव?
विशेषज्ञों के अनुसार, आज सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे कई वैश्विक कारण हैं।
निवेशक अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। अगर CPI उम्मीद से कम रहता है तो सोने को सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि बाजार फिलहाल इसकी कम संभावना मान रहा है। बढ़ती बेरोजगारी दर के बीच अमेरिकी जॉब मार्केट के संकेत बता रहे हैं कि फेडरल रिजर्व जनवरी में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। डॉलर में मजबूती आने से निवेशकों का रुझान सोने से हटकर डॉलर की ओर गया है, जिससे पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा शुक्रवार को बैंक ऑफ जापान (BoJ) के पॉलिसी फैसले को लेकर भी बाजार में सतर्कता है। उम्मीद है कि BoJ तीन दशकों में सबसे ऊंचे स्तर पर अपनी बेंचमार्क ब्याज दर बढ़ा सकता है, जिससे वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।
