दो अंडे खिलाने के बदले होटल ने वसूले 1,700 रुपये, राहुल बोस से बोला ग्राहक- 'भाई आंदोलन करें'

Monday, Aug 12, 2019 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब मुंबई के एक होटल ने दो उबले अंडों के लिए भारी ​भरकम रकम वसूल कर ली है। मुंबई के फोर सीजन्स होटल में एक ग्राहक को दो अंडों के लिए 200 या 300 नहीं बल्कि 1,700 रुपये चुकाने पड़े। यही नहीं होटल ने आमलेट के लिए 850 और डाइट कोक के लिए 260 रुपये शुल्क लगाया। 

दरअसल कार्तिक धर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर एक बिल की फोटो साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये। कार्तिक ने राहुल बोस को भी टैग करते हुए लिखा भाई आंदोलन करें? 

साझा किए गए बिल में यह दिखाई दे रहा है कि होटल ने दो आमलेट के लिए उनसे 1700 की कीमत वसूली है। वहीं कार्तिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि भाई पेड़ के नीचे खा लिया कर ठेले से। गरीब का भी भला होगा, तू भी इस फाइव स्टार कल्चर में और फसने से बच जाएगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले अभिनेता राहुल बोस के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी। चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल ने उनसे दो केलों के लिए जीएसटी लगाकर 442 रुपये वसूले थे। राहुल ने इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद इस होटल पर जुर्माना लगाया गया था। 
 

vasudha

Advertising

Related News

राहुल गांधी के बयान से खालिस्तानी खेमे में खलबली, पतन की ओर Khalistan आंदोलन

''पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी, किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं'', टेक्सास में बोले सैम पित्रोदा

''हर भारतीय की आवाज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'', भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले- हमारी लड़ाई PM मोदी की सोच से है

राजस्थान : ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन फरार

''हमारी सरकार होटलों में नहीं, जनता के बीच काम कर रही'', CM भजनलाल बोले- संकल्प पत्र के हर वादे को करेंगे पूरा

होटल मालिक ने खाना देने से किया इनकार, गुस्साए ड्राइवर ने होटल पर चला दिया कंटेनर...कई गाड़ियों को भी कुचला

'मेरे खिलाफ पहलवानों का आंदोलन प्रायोजित था, यह बात सत्य हुई', विनेश के कांग्रेस में जाने पर बोले बृजभूषण

''देशभर के आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही'', जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

''एक देशद्रोही RSS को नहीं जान सकता'', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह