राजस्थान : ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन फरार

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 02:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के बूंदी जिले में एक नवविवाहित दुल्हन ने ससुरालवालों को कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर से फरार हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात धरघाडी गांव में मंजूबाई (24) ने ससुरालवालों के लिए खाना पकाया और उसमें कुछ मिला दिया जिसे खाने के बाद जब परिवार के सभी लोग बेहोश हो गये तभी वह भाग गयी।

पुलिस के अनुसार इन लोगों के रिश्तेदारों ने उन्हें घर के अंदर बेहोश पाया जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां उनका इलाज जारी है। वे खतरे के बाहर बताये जा रहे हैं। इनमें छह साल का एक बच्चा भी शामिल है। दबलाना पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र यादव ने बताया कि दुर्गाशंकर गुर्जर (24) की शादी 23 अगस्त को ‘नाता प्रथा' के तहत मंजूबाई से हुई थी।

‘नाता प्रथा' के तहत राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में कुछ समुदायों में लड़कियों को कथित तौर पर स्टाम्प पेपर पर या अन्य तरीके से विवाह के नाम पर ‘बेचा' जाता है। हालांकि इसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती। यादव ने बताया कि ससुराल वालों के बेहोश हो जाने के बाद मंजूबाई वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से भाग गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News