साबरमती आश्रम में इजराईली पीएम कर बैठे गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:49 PM (IST)

अहमदाबादः भारत के दौरे पर आए इजराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में जोरदार स्वागत किया। मोदी और नेतन्याहू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया, इसके बाद दोनों नेताओं ने आश्रम का दौरा भी किया। साबरमती आश्रम में इजराईली पीएम और उनकी पत्नी महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों को देखा।
PunjabKesari
आश्रम से लौटते वक्त मिस्टर एंड मिसेज़ नेतन्याहू ने विसिटर्स डायरी में साबरमती आश्रम के लिए अपनी बात भी लिखी। लेकिन डायरी में अपनी बात रखते हुए इजराईली मेहमान से एक बड़ी गलती हो गई। इस गलती पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी चुटकी ले रहे हैं।
 

उन्होंने मैसेज अंग्रेजी में लिखा। उन्होंने gandhi (गांधी)  की जगह ghandi (गांदी) लिख दिया। सोशल मीडिया में इसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि मिस्टर एंड मिसेज़ नेतन्याहू ने आश्रम में चरखा भी चलाया और पतंग भी उड़ाई। इस दौरान पीएम मोदी नेतन्याहू को आश्रम के बारे में जानकारी देते भी दिखे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News