ये है दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, कैश निकालने वाले टूरिस्ट कहते है- 'आसमान से पैसे निकाले...'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैश निकालने के लिए लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए हर बड़े चौराहे पर ATM लगे मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ATM के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी शहर में नहीं बल्कि पहाड़ की चोटी पर स्थित है। ये दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम है और यहां पहुंचने के लिए बादलों से गुजरना पड़ता है। आपको हैरानी होगी कि इतनी बड़ी ऊंचाई पर ATM होने के बावजूद यहां पैसे निकालने वाले लोगों की लाइन लगी रहती है।
PunjabKesari
खंजराब दर्रे की सीमा पर मौजूद है यह ATM
यह ATM मशीन चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर मौजूद है। पाकिस्तान के बर्फ से लदे पहाड़ों वाले इस इलाके में बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी आते हैं। यह आमतौर पर एक पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने यहां ATM लगाने का फैसला लिया। साल 2016 में ATM को यहां स्थापित किया गया, 4693 मीटर की ऊंचाई पर बने इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इतनी बड़ी उंचाई पर बिजली न होने के चलते इसे चलाने के लिए सौर और पवन ऊर्जा की मदद ली गई है। 

'आसमान से पैसे निकाले हैं'
यह एटीएम मशीन बॉर्डर एरिया के आसपास रहने वाले नागरिकों, सीमा सुरक्षा बलों और पर्यटकों के काम आ रही है। आमतौर पर यह एटीएम पर्यटकों को अपने ओर काफी आर्कषित करती है। इस एटीमएम मशीन से पैसे निकालने वाले टूरिस्ट का कहना है किउन्हें लगा जैसा उन्होंने 'आसमान से पैसे निकाले हैं।' पर्यटक भी इस एटीएम में जाना एक सम्मान समझते हैं और यहां से पैसे निकालने की तस्वीरें क्लिक कर अपनी यादों में संजोते हैं। 
PunjabKesari
15 दिनों के भीतर यहां से लगभग 40-50 लाख रुपये निकाले जाते हैं
ATM की निगरानी रखने वाली एक महिला अधिकारी ने कहा कि करीब 15 दिनों के भीतर यहां से लगभग 40-50 लाख रुपये निकाले जाते हैं। निकटतम NBP बैंक यहां से 87 किलोमीटर दूर है। खराब मौसम, मुश्किल पहाड़ी दर्रों और भूस्खलन का सामना करते हुए, बैंककर्मी इस ATM में पैसे भरने के लिए जाते हैं। बताते चलें कि खुंजराब दर्रे में इस एटीएम की स्थापना करके पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ दिया है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम का खिताब भारत के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के नाम था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2007 में 14,300 फीट की ऊंचाई एटीएम लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News