अटैक से पहले मैगी-मोमोज का लालच! पहलगाम हमले से पहले टूरिस्ट ग्रुप को रोक रहे थे संदिग्ध
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन वहां मौजूद टूरिस्टों के बयान अब भी सामने आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की एक महिला, पूर्वाषा, ने बताया कि हमला होने से कुछ घंटे पहले ही कुछ अजीब हरकतें देखने को मिली थीं।
पूर्वाषा के मुताबिक, उनके साथ 10-12 लोगों का ग्रुप था जो 21 अप्रैल को कश्मीर पहुंचा था। 22 अप्रैल को वे बैसरन घूमने गए। वहां वे मस्ती कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इस दौरान उनकी एक दोस्त फिसल गई और उसके कपड़े गंदे हो गए। साथ ही, घोड़े वाले ने ज्यादा देर रुकने पर एक्स्ट्रा पैसे मांगने की बात कही, इसलिए उन्होंने नीचे लौटने का फैसला किया।
लेकिन जब वे वापस जाने लगे, तो 4-5 अजनबी आदमी आकर उन्हें रोकने लगे। वे कहने लगे, "अभी तो बहुत कुछ देखना बाकी है, आप लोग मैगी और मोमोज खाकर जाओ, चाय पीकर जाओ।" जब टूरिस्टों ने मना किया और बताया कि उनकी दोस्त गिर गई है, तो भी वे लोग पीछे नहीं हटे और जबरदस्ती रोकते रहे। आखिर में एक महिला ने उन्हें डांटा, तब जाकर रास्ता खुला।
पूर्वाषा बताती हैं कि जैसे ही वे वहां से निकले, कुछ ही देर में गोली चलने की आवाजें आने लगीं। पहले उन्हें लगा कोई राइडिंग की आवाज है, लेकिन थोड़ी देर में अफरा-तफरी मच गई और पता चला कि हमला हुआ है। फिर वे सभी भागकर टैक्सी स्टैंड पहुंचे, जहां रास्ते में उन्होंने सीआरपीएफ और एंबुलेंस को दौड़ते देखा।