1 तोले सोने की बस इतनी कीमत, बिल देख फटी रह जाएगी आंखें, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कहाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना सोने का बिल वायरल हो रहा है, जो 1959 का है। इस बिल में 1 तोले सोने की कीमत आज के समय के मुकाबले बेहद कम है। जब लोग इस बिल को देख रहे हैं, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जा रही हैं, क्योंकि इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upsc World official (@upscworldofficial)

>

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट- 

इंस्टाग्राम अकाउंट @upscworldofficial पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें 1959 के दौर का एक गहनों का बिल दिखाई दे रहा है। इस बिल में 1 तोले सोने की कीमत का जिक्र है, जिसे देख कर लोग हैरान रह गए हैं। आजकल 1 तोला सोने की कीमत 70 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गई है, लेकिन 66 साल पहले सोने की कीमत क्या रही होगी, इसका अंदाजा लगाना वाकई दिलचस्प है। वायरल हो रहे एक बिल में 1959 के दौर में 1 तोले सोने की कीमत सिर्फ 113 रुपये बताई गई है। यह बिल मराठी भाषा में है। ग्राहक ने  कुल 909 रुपये के सोने और चांदी के आइटम खरीदे थे।

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं- 

इस वायरल पोस्ट को अब तक 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस बिल के बारे में मजेदार टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने पूछा, "उस दौर में चॉकलेट कितने रुपये की मिलती थी?" वहीं एक अन्य यूजर ने यह भी कहा कि उस समय 113 रुपये की भी काफी वैल्यू थी और इसे भूलना नहीं चाहिए।

इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा कि उस समय 1 पैसे की भी अहमियत थी, जबकि आज के दौर में 100 पैसे गिरे पड़े हों तो बहुत कम लोग होंगे जो उसे उठाएंगे। इस पोस्ट ने पुराने दौर की कीमतों और आज की महंगाई पर लोगों को सोचने पर मजबूर किया है, और इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ जाहिर होता है कि समय के साथ कीमतों में कितना बदलाव आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News